Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : स्टेशन पर ट्रेन से आने वाले यात्रियों की होगी कोविड जांच, बना है आइसोलेशन वार्ड

 



Jamui / जमुई ( न्यूज़ डेस्क) :- महाराष्ट्र एवं अन्य प्रदेशों में बढ़ रहे कोविड-19 के मामले एवं होली पर्व को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग 

(Health Department) की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसे लेकर स्वास्थ विभाग की ओर से जमुई रेलवे स्टेशन (Jamui Railway Station) पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात कर दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में देश के पंजाब, महाराष्ट्र आदि अन्य प्रदेशों में एक बार पुनः कोविड-19 का संक्रमण बढ़ गया है। परिवार के भरण-पोषण को लेकर कई लोग उक्त राज्य सहित अन्य जगह में काम करते हैं। होली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार को लेकर लोग घर भी आते हैं। आगे उन्होंने बताया कि संक्रमण का दायरा कहीं बढ न जाए इसे लेकर विभाग के निर्देशानुसार जमुई रेलवे स्टेशन (Jamui Railway Station) पर स्वास्थ विभाग की टीम तैनात कर दिया गया है । उक्त टीम के सदस्य 24 घंटे जांच कीट के साथ वहां मौजूद रहेंगे। और बाहर से आने वाले यात्रियों का कोविड-19 जांच करेंगे । अगर इस दौरान किसी व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण पाया जाता है, तो उसे आइसोलेट किया जाएगा। इसे लेकर सदर अस्पताल (Jamui Sadar Hospital) में 15 बेड का एक आइसोलेशन सेंटर भी बनाया गया है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ