सोनो : आदर्श मध्य विद्यालय में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 13 March 2021

सोनो : आदर्श मध्य विद्यालय में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित

Sono / सोनो (न्यूज डेस्क):-  दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत आदर्श मध्य विद्यालय सोनो के प्रांगण में शनिवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन बीडीओ ममता प्रिया, जिला परियोजना प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक तरुण कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सतेन्द्र नारायण, रोजगार प्रबन्धक अमित कुमार एवं प्रबंधक सुक्ष्म वित्त नियोजन रोशन गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

मंच पर अभिनंदन करते जीविका सदस्य 

मौके पर उपस्थित बीडीओ ममता प्रिया ने कहा कि आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेला के तहत सोनो क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर मिला है, जिससे बेरोजगारी दूर किया जा सके। उन्होंने बताया कि जब हम चुनाव व पंचायत कार्य के जांच के दौरान क्षेत्र भ्रमण के लिए गए तो देखे कि बीड़ी ही एक मात्र साधन है, जिसे बना कर अपने परिवार का पालन करते हैं। 

कार्यक्रम का शुभारंभ करते अधिकारी 

वहीं , मौके पर उपस्थित जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण अभियान के तहत बेरोजगार छात्र व छात्राओं को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार दी जाएगी। जिसमें भारतीय जीवन बीमा, एयरटेल पेमेंट बैंक, सुरक्षा गार्ड जैसे दर्जनों कम्पनियों में काम करने का मौका मिलेगा,  जिससे बेरोजगारी दूर हो सके।

कार्यक्रम में मौजूद लोग 

इस मौके पर उपस्थित रोजगार प्रबंधक अमित कुमार, अजित कुमार, आदित्य कुमार, नागेन्द्र कुमार, करिश्मा कुमारी, उषा कुमारी सहित जीविका दीदी व पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Input : Sintu Kumar | Edited by : Abhishek Kr. Jha


Post Top Ad