Khaira/खैरा (प्रहलाद कुमार) :- खैरा थाना परिसर में शनिवार के दिन अंचलाधिकारी शिवकुमार शर्मा ने जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान भूमि संबंधित दो मामला आए अंचलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनी.
खैरा थाना में जनता दरबार |
इस बाबत जानकारी देते हुये अंचलाधिकारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को जनता दरबार में जमीन विवाद से संबंधित दो मामला आया जिसमें माँगोबन्दर गांव कोशल्या देवी बनाम अन्य ग्रमीण आमरी पंचायत के खड़हुई गाँव के द्वारिका यादव व अन्य ग्रामीण बेनाम दिनेश सिंह जो गैरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण किए हुए हैं ,दोनों मामलों को राजस्व कर्मचारी को दिया गया . वहीं, पिछले जनता दरबार में पांच मामले को निष्पादित कर दिया गया जिसमें रायपुरा पंचायत के भोड़ गांव के राम भज्जू यादव बनाम सु कुमार यादव कैंडीह पंचायत के बल्लोपुर गांव के सुखदेव मांझी बनाम रामदास मांझी सिंगारपुर गांव के मुआक शेखर बनाम अजय डेनीखाँड़ के हैदर खा बनाम काक खा , कागेश्वर गाँव के प्रकाश साव बनाम अर्जुन साव के बीच जमीीनी मामले को निष्पादित कर दिया गया . मौके पर प्रशिक्षु आरक्षी उपाधीक्षक सह थानाअध्यक्ष प्रशांत कुमार पुलिस ,अवर निरीक्षक अजय कुमार आजाद सहायक अवर निरीक्षक, , प्रदीप कुमार वर्मा , राजस्व कर्मचारी राजेंद्र कुमार सिंह आदेश कुमार सिंह रंजीत प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
0 टिप्पणियाँ