गिद्धौर थानाध्यक्ष समेत 8 पुलिस अफसरों पर हुई विभागीय कार्रवाई, डीआईजी ने दिए SP को निर्देश - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 19 March 2021

गिद्धौर थानाध्यक्ष समेत 8 पुलिस अफसरों पर हुई विभागीय कार्रवाई, डीआईजी ने दिए SP को निर्देश

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार समेत जिले के अन्य आठ पुलिस अफसरों का नाम विभागीय कार्रवाई की जद में आ गया है। दरअसल, बीते दिन सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय पहुंचे मुंगेर प्रक्षेत्र के D.I.G. मो. शफी उल्ल हक ने गिद्धौर थाने (Gidhaur Police Station) के अपराधिक फाइलों को खंगाला और बारी-बारी से उसकी समीक्षा की। 

आशीष कुमार, गिद्धौऱ थानाध्यक्ष | पी के मंडल, जमुई एसपी  ◆ gidhaur.com
वहीं, कई मामलों में गलत धारा लगा दिए जाने से गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार (Gidhaur SHO Ashish Kumar), सर्किल इंस्पेक्टर जयशंकर मिश्र समेत 08 पुलिस अफसरों को फटकार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक पी के मंडल (Jamui SP, P. K. Mandal) को विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं, डीआईजी से प्राप्त आदेश के बाद पुलिस अधीक्षक पी.के. मंडल में अपना मोर्चा खोल दिया है।
इधर, पुलिसिया सूत्रों की मानें तो, निर्धारित समय पर बिगड़े कार्यों को ना सुधारने पर गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार समेत अन्य 08 पुलिस अफसरों पर विभागीय गाज गिर सकती है। शुक्रवार (Friday) को डीईजी से प्राप्त चेतावनी ने गिद्धौर थानाध्यक्ष समेत 08 अन्य पुलिस अफसरों के चिंता की लकीरेें बढ़ा दी है।

Post Top Ad