गिद्धौर : प्रतिमा विसर्जन के साथ फाइव स्टार क्लब में सरस्वती पूजन समारोह संपन्न - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

गिद्धौर : प्रतिमा विसर्जन के साथ फाइव स्टार क्लब में सरस्वती पूजन समारोह संपन्न

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) | सुशांत : गिद्धौर में गुरुवार को मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही सरस्वती पूजा समारोह का समापन किया गया. फाइव स्टार क्लब में बुधवार को वसंत पंचमी से शुरू होकर चलने वाले समारोह के दौरान धूम मची रही. बेहद आकर्षक पंडाल में विराजी माँ सरस्वती की प्रतिमा का निर्माण गिद्धौर के राजकुमार आर्ट द्वारा किया गया.

पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में फाइव स्टार क्लब के राहुल, आदित्य, रोहित, अन्जेश, छोटू, कृष, रितेश, आरव सहित अन्य सदस्य सक्रीयता से जुटे नजर आये.
वहीं गुरुवार को विसर्जन जुलूस के दौरान दर्जनों युवा रंग-गुलाल उड़ाकर थिरकते नजर आए. विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे मां शारदे की जयकारों से दिशाएं गुंजायमान हो उठी. बाजार भ्रमण के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने घरों से बाहर निकल मां सरस्वती को खोइछा देकर विदाई दी.

विसर्जन के दौरान ढोल की थाप पर युवा भक्त थिरकते नजर आ रहे थे. गगनभेदी जयकारों व अगले बरस जल्दी आने की गूंज के बीच माता की प्रतिमा का विसर्जन गिद्धौर के माँ त्रिपुर सुंदरी तालाब में कर दिया गया.

Post Top Ad -