Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : जिला स्थापना दिवस व स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह मनाई गई

जमुई (Jamui) : बिहार (Bihar) में समाजवाद राजनीति के प्रमुख आधार स्तंभ, महानतम राजनीतिज्ञ, कुशल प्रशासक, ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठता के प्रतीक तथा आज़ादी की लड़ाई के अन्यतम योद्धा स्व. श्रीकृष्ण सिंह जी की जयंती सह जमुई जिला स्थापना दिवस (Jamui District Establishment Day) समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार (Bihar Government) में विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह (Sumit Kumar Singh), पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह (Narendra Singh Bihar), जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इसके पूर्व श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में स्थापित श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
अपने संबोधन में मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि उनके आदर्श मेरे पथ प्रदर्शक हैं। स्व. दादा जी के द्वारा बताए गए रास्तों पर चलकर उनके सपनों का जमुई जिला, सोनो-चकाई, अंग क्षेत्र और बिहार बनाना मेरा पहला और आखिरी ध्येय है।
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह झाझा विधायक दामोदर रावत, जिला प्रशासन के पदाधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में जिलावासी मौजूद रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ