Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : प्रभारी एमओ ने किया PDS केंद्रों का निरीक्षण, आधार सीडिंग के लिए दिए निर्देश


न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अधीन लाभुकों को समुचित खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए विभाग प्रतिबद्ध दिख रहा है। इसको लेकर विभाग द्वारा सभी अधिकारियों को आधार सीडिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। 

पतसंडा के पीडीएस दुकान का निरीक्षण करते एमओ

इसी क्रम में मंगलवार को प्रभारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी गणेश प्रसाद साह ने पतसंडा , मौरा और कोल्हुआ के विभिन्न पीडीएस केंद्रों का निरीक्षण कर विभाग द्वारा निर्धारित तिथि पर आधार सीडिंग करने को लेकर डीलरों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि सभी कार्डधारियों के सम्बन्धित राशन कार्ड में आधार सीडिंग अनिवार्य है। आधार सीडिंग न रहने पर उन्हें खाद्यान्न उठाव से वंचित रखा जाएगा। 

एमओ श्री साह ने बताया कि ‘वन नशन, वन-राशन’ का लाभ भी अब राशनकार्ड धारियों को मिलेगा। यदि परिवार के कोई सदस्य बाहर रहकर अपना जीविकोपार्जन कर रहे हैं तो वे इस स्कीम के तहत अपने नजदीकी पीडीएस केंद्र पर अंगूठे की छाप से अपना खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ