गिद्धौर में 19 को मनाई जाएगी समाजसेवी सूर्यनारायण रावत की पुण्यतिथि

Gidhaur/गिद्धौर (News Desk) :-  गिद्धौर प्रखंड के प्रबुद्ध समाजसेवी स्व. सूर्यनारायण रावत की 10वीं पुण्यतिथि 19 फरवरी शुक्रवार को 11बजे गिद्धौर में मनाई जायेगी। 

स्व. सूर्यनारायण रावत  ◆ फ़ाइल फोटो

उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्व. सूर्यनारायण रावत के सुपुत्र डॉ. शशिशेखर ने बताया कि स्व. रावत के 10वीं पुण्यतिथि का आयोजन उनके गिद्धौर आवास परिसर के प्रागंण में किया जायेगा, जिसमें जिले एवं इलाके के कई प्रबुद्धजन भाग लेंगे। इस मौके पर श्रद्धाजंलि सभा भी आयोजित किये जायेंगे। साथ ही उक्त आयोजन पर कई समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, व राजनीतिक दल के सूरमाओं के भी शिरकत करने की बात बताई गई है।

Promo

Header Ads