【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
बिहार मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत होते ही ऑटो चालकों की मनमानी परवान पर है। जमुई रेलवे स्टेशन से मलयपुर तक 15 रुपये किराया निर्धारित किया गया है, जबकि परीक्षार्थियों से 20 रुपये तक किराया लेने की बात सामने आ रही है। परीक्षा केंद्र जाने के लिए ऑटो पर बैठे परीक्षार्थियों से मनमाना किराया वसूलने के मामले पर परीक्षार्थियों ने ऑफ कैमरा बताया कि परीक्षा को देखते हुए ऑटो चालक परीक्षार्थियों का आर्थिक शोषण करने पर उतारू हो गए हैं। इसको लेकर अन्य सवारियों में भी भारी असंतोष देखा जा रहा है। जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के कई निर्देशों के बावजूद भी जमुई रेलवे स्टेशन पर के ऑटो चालक अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
मनमर्जी करने वाले ऑटो चालक ◆ फोटो -अभिलाष कुमार |
परीक्षार्थियों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि ऑटो चालक सीट क्षमता से ज्यादा सवारियों को ऑटो में बैठा रहे हैं। इस दौरान ना तो फिजिकल डिस्टेंसिग का ध्यान रखा जा रहा है और ना ही सुरक्षा के अन्य मानकों का पालन किया जा रहा है। चूंकि जमुई रेलवे स्टेशन (Jamui Railway Station) से मलयपुर चौक तक का 15 रुपया किराया निर्धारित है, बावजूद इसके सभी परीक्षार्थियों से 20 रुपये किराये की जबरन वसूली की जा रही है, जिससे परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करते हुए बुधवार को देखा गया। बता दें, आये दिन मनमाने किराये के लिए रोज सवारियों और ऑटो चालकों के बीच नोक झोंक और झंझट की स्थिति पैदा होती रहती है। जमुई रेलवे स्टेशन से कई दफा ऐसे मामले आते रहे हैं, लेकिन इसे रोकने की दिशा में फिलहाल स्थानीय प्रशासन के प्रयास विफल साबित हो रही है।
Social Plugin