खैरा में MLA प्रफुल्ल मांझी का हुआ नागरिक अभिनंदन

 KHAIRA/खैरा (प्रह्लाद कुमार) :-

सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के  विधायक प्रफुल्ल मांझी को  रायपुरा पंचायत के रायपुरा भोड़ जलजोगा गांव में महादलित समुदाय के लोगों ने  फूल माला पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया । इस दौरान विधायक ने वहां के स्थानीय ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों का सहयोग हमेशा मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। कोई भी परेशानी हो तो शीघ्र   सूचित करें ,ताकि आपकी समस्याओं का निदान कर सकें ।


मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष महेश रावत, देवेंद्र सिंह, हम के जिलाध्यक्ष मोहम्मद समरुद्दीन, रिंकू मिश्रा , सुनील मांझी, धर्मेंद्र मांझी, पिंटू रावत , कपिल देव सिंह,  रामानंद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Khaira, #politics, #GidhaurDotCom

Promo

Header Ads