ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सोनो-खैरा एनएच पर दो वाहनों की भीषण टक्कर, कार सवार घायल

 Khaira/ खैरा (प्रहलाद कुमार) :-

सोनो-खैरा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 333 ए पर बाघाखांड गांव के समीप शुक्रवार देर रात 2:30 बजे के करीब कार और पिकअप वाहन की भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में कार सवार व्यक्ति घायल हो गया।


 जानकारी के अनुसार,  शुक्रवार देर रात 2:30 बजे के करीब पटना की तरफ से आ रही बीआर 09 एच 8449 नंबर की मारुति कार की टक्कर एक पिक अप वाहन से हो गया।  इस घटना में बताया जा रहा है कि कार सवार व्यक्ति को गंभीर चोट आई है तथा उसका एक हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया है। हालांकि, कार में कितने लोग सवार थे या इस घटना में और किसको कितनी चोट आई है इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया जबकि कार सवार व्यक्ति को इलाज के लिए किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह भी बता दें कि उस कार में बिहार सरकार भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का बोर्ड लगा हुआ है। घटना के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त किया है थानाध्यक्ष व प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस ने उक्त घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि हमने वाहनों को जब्त कर लिया है तथा घटना की छानबीन में लगे हुए हैं।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Khaira, #Accident, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ