Khaira/खैरा (प्रहलाद कुमार) :- शनिवार को सिविल सर्जन विनय कुमार शर्मा खैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तथा उन्होंने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के चिकित्सा कक्ष, ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष, लेबर रूम, दवा कक्ष सहित अन्य कक्ष का जायजा लिया साथ ही पदाधिकारियों को कई तरह के दिशा निर्देश दिए। सिविल सर्जन डॉ शर्मा ने बताया की निरीक्षण के क्रम में अस्पताल की स्थिति ठीक-ठाक मिली है।
|
निरीक्षण करते सी एस |
अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था है तथा ओपीडी में चिकित्सक भी मौजूद रहे उन्होंने कहा कि जब तक मैं पहुंचा था तब तक ओपीडी में तैनात चिकित्सक 27 मरीजों की जांच कर चुके थे। उन्होंने कहा कि अस्पताल के अन्य विभागों का भी जायजा लिया गया है तथा स्थिति संतोषप्रद पाई गई है। मौके पर उन्होंने प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित रंजन, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक गिरीश कुमार से कई विषयों पर चर्चा भी की। इस दौरान सामुदायिक उत्प्रेरक मो. सोहराब अली, प्रखंड अनुश्रवण व मूल्यांकन सहायक राकेश कुमार, स्वास्थ्य कर्मी विजय मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Khaira, #Meeting, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ