झाझा के दीघरा गांव में शार्ट सर्किट से लगी आग, हुआ हजारों का नुकसान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

झाझा के दीघरा गांव में शार्ट सर्किट से लगी आग, हुआ हजारों का नुकसान


Jhajha/झाझा (News Desk) :-  शनिवार की दोपहर बिजली की मीटर में शार्ट सर्किट लगने से एक घर में अचानक आग लग गयी, जिसके कारण गृहस्वामी को हजारोों रूपये का नुकसान हो गया। 

पीड़ित परिवार के सदस्य

जानकारी के अनुसार, शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे धमना पंचायत के गोविंदपुर दीघरा गांव के भिखन चौक निवासी सीताराम यादव दोपहर के समय घर में थे कि तभी मीटर लगे रूम में शार्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते घर में आग लग गयी, जिसके कारण मीटर लगे रूम में जरूरती कागजात, कपडा, अनाज, साईकिल, के अलावे किसी को ₹10,000/- देने के लिये रखे नगदी राशि भी इस अगलगी की भेंट चढ़ गई। घर के बरामदा पर रखे पुंज में आग लगने के बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इधर, घर के सदस्यों ने  किसी तरह कमरे से भागकर बाहर निकलकर हो-हल्ला मचाया जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सीताराम यादव पेशे से किसान है और उसका एक कमरे, बरामदा का मकान है। इधर, लोगो ने पीड़ित को आर्थिक मदद देने की गुहार स्थानीय प्रशासन से लगाई है।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

Post Top Ad -