【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :
बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के मंत्री के रूप में चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह (Chakai MLA Sumit Kumar Singh) की ताजपोशी होने के बाद उनके भविष्य की राजनीति का कद ऊंचा होता नजर आ रहा है। मंत्री की कमान मिलने के बाद से लगातार अपने समर्थक व कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं।
मंत्री सुमित सिंह का अभिनन्दन करते झाझा विधायक |
इसी क्रम में गुरुवार को गिद्धौर (Gidhaur) स्थित पूर्व मंत्री सह वर्तमान झाझा विधायक दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) के आवास पर JDU कार्यकर्ताओं ने मंत्री सुमित कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर झाझा विधायक दामोदर रावत द्वारा मंत्री सुमित कुमार सिंह को मंत्री पद मिलने पर बधाई दी व अपने राजनैतिक काल में बिहार (Bihar) एवं जमुई जिले (Jamui Dist.) को विकसित करने के लिए तत्पर करने की बात कही। वहीं, मौके पर मंत्री सुमित कुमार व झाझा विधायक दमोदर रावत ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर विकास से जुड़े मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक बातचीत की।
इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार रावत, जिला महासचिव जयनंदन सिंह, जदयू नेता शैलेन्द्र कुमार, देवेन्द्र रावत, पंचायत अध्यक्ष अशोक केशरी, फौदी प्रसाद यादव, राजेन्द्र रावत, बबलू रावत, प्रमोद मंडल, सुधांशू कुमार सिंह, राजेन्द्र रावत, परमेश्वर रविदास, उत्तम रावत, नीरज सिंह, व्यवसाय प्रकोष्ठ के अजित कुमार के अलावे कई जदयू कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से फूल-माला पहनाकर मंत्री श्री सिंह का अभिनन्दन किया। वहीं, मंत्री श्री सिंह ने तमाम कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार करते हुए कहा कि जमुई जिले में उद्योग स्थापित कर बढ़ते बेरोजगारी के लकीर को मिटाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
0 टिप्पणियाँ