सड़क जाम की समस्या से परेशान हो रहे गिद्धौरवासी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

सड़क जाम की समस्या से परेशान हो रहे गिद्धौरवासी

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) :
गिद्धौरवासियों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है. एनएच-333 मेन रोड मेें जाम से हर दिन लोग परेशान हो रहे हैं. प्रतिदिन मेन रोड में लगने वाली भीषण जाम के कारण लोगों को घंटों परेशान होना पड़ता है. सोना मार्केट से ग्रामीण बैंक के बीच बाजार की मुख्य सड़क पर रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है. सड़क किनारे तिनपहिया, चारपहिया वाहनों और बाइक खड़ी किए जाने के साथ-साथ फुटपाथी दुकानों के कारण जाम की समस्या हर दिन गंभीर होती जा रही है.
प्रशासनिक उदासीनता के कारण रोड किनारे अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है. गंभीर बातें तो यह है कि सड़क किनारे बने मार्केट-कॉम्प्लेक्स के सामने सड़क किनारे पार्किंग से स्थिति और भी बदतर होती जा रही है. गिद्धौर में मेन रोड किनारे स्थायी दुकानदारों द्वारा सामान जमा किए जाने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है.

Post Top Ad -