जमुई : मलयपुर पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस सप्ताह का हुआ समापन, एसपी ने किया सम्मानित

जमुई (Jamui) : बिहार पुलिस सप्ताह का शनिवार को समापन हो गया। इस कड़ी में बरहट प्रखंड स्थित मलयपुर पुलिस लाइन में अंतिम दिन कई खेल प्रतियोगिताओं के साथ पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। वही पुलिस लाइन में चल रहे आठ टीमों के बीच हुए क्रिकेट मैच का फाइनल मैच 207 कोबरा बटालियन टीम एवं मां शीतला क्रिकेट क्लब जमुई के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर कोबरा की टीम ने शीतला क्रिकेट टीम को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रित किया। मां शीतला क्रिकेट की टीम ने अपने निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाया। जवाब में उतरी कोबरा बटालियन  की टीम मात्र 93 रन बनाकर आउट हो गया। मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मां शीतला क्लब की टीम के कप्तान विक्की कुमार सिंह को दिया गया। 
वहीं मुख्य अतिथि के रूप में जमुई जिले के एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। उपविजेता टीम को एएसपी अभियान सुधांशु कुमार पुरस्कार प्रदान की। मौके पर लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह,कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट शशि भूषण सिंह, मेजर राजीव कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Promo

Header Ads