Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज में मनाई गई चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि

 



Aliganj / अलीगंज (न्यूज़ डेस्क) :-


 प्रखंड अलीगंज बाजार स्थित युवा शक्ति कार्यालय में शनिवार को युवा नेता महेश सिंह राणा की अध्यक्षता में चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनायी गयी।सर्वप्रथम लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। पुण्यतिथि को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के प्रान्तीय नेता शशिशेखर सिंह मुन्ना ने कहा कि शहीद वीर चंद्रशेखर आजाद  स्वतंत्रता संग्राम के महानायक एवं लोक प्रिय स्वतंत्रता सेनानी थे। वे देश के खातिर अपने सिद्धान्त से समझौता नहीं कर गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने को लेकर अंग्रेजों से लडते हुए शहीद हो गये थे। कांग्रेस किसान सेल के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरु जी ने कहा कि वे देश को अंग्रेजों से मुक्त कराने के लिए कृत संकल्पित थे।और लड़ते-लड़ते खुद अपने को गोली मारकर देश के लिए शहीद हो गये। प्रो. आनंदलाल पाठक ने कहा कि 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद में शहीद हो गये थे। आज हमलोग बलिदान दिवस के रूप में मनाते हैं। वे सदैव मुसकराते रहते थे।और सदैव मुछो पर ताव देते नजर आते थे। लोगों उनके वयक्तितत्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।मौके पर श्यामसुन्दर सिंह,अशोक कुमार,डा दिनेश कुमार,नरेश यादव,नगीना चंद्रवंशी , आनंदलाल पाठक, राजेन्द्र यादव , चंद्रशेखर आजाद के अलावे दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ