कोल्हुआ : जय बाबा घनश्याम फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित, टाई ब्रेकर में कहरडीह जीता - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

कोल्हुआ : जय बाबा घनश्याम फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित, टाई ब्रेकर में कहरडीह जीता

कोल्हुआ/गिद्धौर (Kolhua/Gidhaur) : गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ ग्राम में जय बाबा घनश्याम फुटबाल टूर्नामेन्ट (Football Tournament) का फाइनल (Final) कहरडीह बनाम शाहपुर के बीच खेला गया। मुकाबले को कहरडीह ने टाई ब्रेकर में 2 के मुकाबले 1 से मैच जीत लिया।
मैच का उद्घाटन बिहार भाजपा (Bihar BJP) के मीडिया पैनलिस्ट (Media Panelist) मनीष कुमार पान्डेय (Manish Kumar Pandey) एवं कोल्हुआ पंचायत के मुखिया केदार तांती ने किक मारकर किया। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में हुए शानदार मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर खूब तालियाँ बटोरी।
मैन ऑफ द सीरीज (Man of the series) का खिताब कहरडीह टीम के रौशन कुमार को जबकि मैन ऑफ द मैच (Man of the match) शाहपुर के खिलाड़ी नितीश कुमार को मिला। मैच रैफरी की भूमिका में अनुराग कुमार ने बेहतरीन खेल खिलवाया। जबकि लाइन्स मैन की भूमिका प्रीतम एवं सोनू जी की रही।
पुरस्कार वितरण भाजपा नेता मनीष कुमार पान्डेय, कोल्हुआ पंचायत के मुखिया केदार तांती, पूर्व मुखिया ललन राम आदि ने संयुक्त रूप से किया। खेल के पूर्व मैदान पर सभी अतिथि, खिलाड़ी एवं दर्शकों ने अपनी-अपनी जगह पर खड़े होकर पुलवामा हमले की दूसरी वर्षगाँठ पर शहीद हुये जवानों को दो मिनट का मौन रख कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
अतिथि के रूप मे पंचायत समिति सदस्य मधुसूदन पासवान, उप सरपंच उपेन्द्र राम, धीरेन्द्र पान्डेय, सचिदानंद मिश्रा, नन्दलाल तांती, विमल मिश्रा आदि उपस्थित रहे। टूर्नामेन्ट का आयोजन सूरज कुमार के नेतृत्व में जय बाबा फूटबाल क्लब कोल्हुआ द्वारा किया गया था, जिसमे मुख्य रुप से धर्मेंद्र कुमार, मंटू कुमार, मिथिलेश ठाकुर, मुकेश रमानी, प्रमोद साव, अजय ठाकुर, कन्हैया राम, प्रकाश यादव सहित अन्य युवाओं ने महत्वपूर्ण योगदान किया।

Post Top Ad -