Barahat / बरहट :सोमवार को बरहट प्रखंड क्षेत्र के तीन पैक्सों डाढा, गुगुलडीह और पाड़ों के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुआ इस दौरान वोटरों में उत्साह देखा गया। जबकि 12 मतदान केंद्र इस चुनाव के लिए बनाया गया था। कुल 71 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले।
इस पैक्स चुनाव में 5008 मतदाताओं में 3555 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान महिलाओं ने भी इस मतदान में खुलकर भाग लिया सुबह से ही महिलाओं के भीड़ मतदान केंद्र पर देखने को मिला। पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में कतारबद्ध मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे । डाढा पंचायत में चार प्रत्याशी, गुगुलडीह पंचायत में 3 प्रत्याशी और पाड़ों पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन कुमार विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लेते नजर आए।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Barahat, #Election, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ