खैरा/जमुई (Khaira/Jamui) : जिले में अगर खाद्यान्न वितरण में कहीं किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी प्रतीत हो तो मुझसे इसकी सीधी शिकायत करें. मामले में संबंधित पदाधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई किया जायेगा. उक्त बातें सूबे की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने कही. श्रीमती सिंह मंत्री मनोनीत होने के बाद पूजा-अर्चना करने सड़क मार्ग से देवघर जा रही थी. जनता दल यूनाइटेड के जमुई जिलाध्यक्ष ई. शंभू शरण ने मालवीय नगर नवडीहा गांव के समीप उनका स्वागत किया.
इस दौरान मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि राज्य भर में खाद्यान्न वितरण में पूरी पारदर्शिता लाई जाएगी. अगर जमुई जिले में कहीं भी प्रतीत हो रहा हो कि खाद्यान्न वितरण में कोई गड़बड़ी बरती जा रही है तो मुझसे इसकी सीधी शिकायत करें या मुझे पत्राचार करें. इस मामले में दोषियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस दौरान जदयू जिलाध्यक्ष ई. शरण ने कहा कि श्रीमती सिंह पूर्व में भी कई मंत्रालय का भार सुशोभित कर चुकी हैं और उन्होंने देवघर जाने के क्रम में आज मेरी मुलाकात हुई और बातें हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जिले में खाद्यान्न वितरण के मामले में कई ठोस कदम उठाए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन के सभी घटक दलों के कोई भी कार्यकर्ता सीधे मंत्री श्रीमती सिंह से मामले की शिकायत करें इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. मौके पर भूपेश कुमार सिंह, जयंत राज सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
Social Plugin