खैरा : क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आयोजित, आजाद नगर की टीम 15 रनों से विजयी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

खैरा : क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आयोजित, आजाद नगर की टीम 15 रनों से विजयी

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui) | प्रह्लाद कुमार : प्रखंड क्षेत्र के  दाबिल गांव के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पंचायत के पूर्व मुखिया मुरारी सिंह ने फीता काटकर किया। मैच शुभारंभ करते हुए श्री सिंह ने कहा कि खिलाड़ी खेल की भावना से खेल को खेलें एवं आपसी भाईचारा बनाकर खेल के मैदान में उतरे। उन्होंने खिलाड़ियों को काफी उत्साहित किया। आजाद नगर जमुई  एवं लालपुर की टीम के बीच फाइनल मुकाबला का आयोजन किया गया। टॉस जीतकर आजाद नगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 170  रन बनाकर ऑल आउट हो गए। वहीं लालपुर की टीम ने 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। आजाद नगर की टीम ने लालपुर टीम को 15 रनों से मात देते हुए मैच जीत लिया।
विजेता टीम के कप्तान इमरान कुमार एवं उप विजेता टीम के कप्तान मिथिलेश कुमार पंचायत के मुखिया के द्वारा विजेता टीम को 10 हजार नगद एवं विजेता टीम के कप्तान को 5 हजार नगद की राशि देकर प्रोत्साहित किया। साथ ही प्रत्येक खिलाड़ियों को पर्यावरण सुरक्षा को लेकर एक-एक पौधा देखकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सरपंच भरत राम, दिवाकर राम, बंबू सिंह, अभिषेक आनंद, अंकित कुमार, रोहित कुमार, पंकज कुमार सहित कई खिलाड़ी मौजूद थे।

Post Top Ad -