गिद्धौर थाना में चरित्र प्रमाण-पत्र के सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों की बढ़ी चहलकदमी

गिद्धौर (Gidhaur) : इन दिनों गिद्धौर थाना परिसर में चरित्र प्रमाण पत्र के  सत्यापन की प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों की चहलकदमी तेज़ हो गई है। प्रतियोगी परीक्षा व सेना की बहाली समेत अन्य सरकारी क्षेत्र में आवेदन हेतु गिद्धौर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से रोजाना दर्जनों अभ्यर्थियों का आना जारी है।
इधर, थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि सरकारी बहाली समेत कई अन्य सरकारी योजना एवं कार्यों को लेकर लोगों को पुलिस से चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है। किसी भी आवेदक का आवेदन न छूटे, इसके लिए गिद्धौर थाना में काउंटर पर तैनात कर्मियों को सत्यापन की प्रक्रिया हेतु सख्त हिदायत दी गई है।

Promo

Header Ads