पुलिस सप्ताह पर मलयपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

पुलिस सप्ताह पर मलयपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

जमुई (Jamui) : पुलिस लाइन मलयपुर (Malaypur) के मैदान में पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं आम नागरिकों में समन्वय स्थापित करने के लिए पुलिस सप्ताह के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला प्रशासन, सीआरपीएफ, बीएमपी, एसएसबी एवं स्थानीय ग्रामीणों की टीमों ने भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता में मलयपुर पुलिस लाइन के मैदान पर खेला गया।
इस दौरान सीआरपीएफ 215 एवं स्थानीय नुमर की टीम के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें सीआरपीएफ की टीम 100 बनकर बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में स्थानीय टीम ने 5 ओवर शेष रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिया इस तरह स्थानीय टीम 7 विकेट से विजय हुआ। वही दूसरा मैच स्थानीय टीम जमुई एवं एसएसबी खैरा के बीच खेला गया। विजेता टीम को पुरस्कार से नवाजा भी गया। वही इसके पूर्व मैच का उद्घाटन मेजर आशीष कुमार ने बल्लेबाजी करके किया। मौके पर सीआरपीएफ के उप कमांडेंट बीके मीणा, द्वितीय कमान अधिकारी ललन कुमार सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी लोग मौजूद थे।

Post Top Ad