ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कटहरा नदी से खनिज विभाग की टीम ने जब्त किया अवैध बालू लदा ट्रैक्टर

गिद्धौर (Gidhaur) : थाना क्षेत्र के सीमा अन्तर्गत कटहरा नदी तट से पड़ने वाले कटहरा नदी तट से अवैध बालू उठाव कर रहे एक ट्रैक्टर वाहन को खनन विभाग की टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, उक्त नदी घाट से अवैध बालू उठाव कर बेचे जाने की गुप्त सूचना जिला खनिज पदाधिकारी अनिल कुमार को मिल रही थी, जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध बालू उठाव के नियंत्रण को लेकर जिला खनिज पदाधिकारी श्री कुमार ने इंजन नम्बर RJD4YBA2700 वाले महिंद्रा ट्रैक्टर को ट्रेलर सहित जब्त कर गिद्धौर थाना ले आयी।
इधर, खनिज विभाग के अधिकारी अनिल कुमार एवं निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि धड़पकड़ में एक ट्रैक्टर घाट से ही फरार हो गई, जबकि जब्त किए गए एक ट्रैक्टर के वाहन स्वामी पर खनिज विभाग के सुसंगत धाराओं के तहत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ