जमुई : दो ट्रकों की भिड़त में चालक की मौत, तीन घायल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

जमुई : दो ट्रकों की भिड़त में चालक की मौत, तीन घायल

Jamui/जमुई : मलयपुर- लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के नाशरी चौक के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा सोमवार को अहले सुबह में हो गई। दो ट्रक की आमने-सामने टक्कर में चालक की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गया। घायलों की पहचान नवादा जिले के धर्मराज चौहान, रोशन चौहान एवं सुजीत कुमार के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार मलयपुर- लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के नाशरी चौक के समीप नवादा जिले के रोशन चौहान अपने ट्रक से बालू लेकर मधेपुरा की ओर जा रहा था जैसे ही उसका वाहन बरहट प्रखंड के नाशरी चौक के समीप पहुंचा, सामने की ओर से आ रहा एक बेकाबू खाली ट्रक में उसका टक्कर हो गया।
इस हादसे में चालक विपिन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गया।पुलिस एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई भेजा गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए तीनों घायलों को बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया जबकि इस दुर्घटना में ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों ट्रक की भिड़ंत इतनी जबरदस्त था कि ट्रक के केबिन के परखच्चे उड़ गए। वही मौके पर पुलिस पहुंच कर घटना की जांच में जुट गई।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Jamui, #Accident, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -