ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

Khaira / खैरा : खैरा प्रखंड में तीन पंचायतों में सोमवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस दौरान जीतझिंगोंई पैक्स में 1763 के एवज में 1143, हरनी में 521 के एवज में 419, भिमाईन पैक्स में 998 के एवज में 767 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।  तीनों पैक्सों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गई थी । नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर अर्धसैनिक एवं बीएमपी बलों की तैनाती की गई।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अबतुल्य कुमार आर्य ने बताया कि हरनी  पंचायत के पैक्स गोदाम , भिमाईन पंचायत के राघो सिंह उच्च विद्यालय बाडाबांध एवं जीतझिंगोंई पंचायत के पैक्स गोदाम में मतदान केंद्र बनाया गया था। तीनों पंचायत मिलाकर 70% मतदाताओं ने  अपना मत का प्रयोग किया । वहीं, प्रशिक्षु डीएसपी थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार के नेतृत्व में खैरा पुलिस बूथों पर गस्ती कर रही थी और असामाजिक तत्वों के लोगों पर कडी नजर बनाया हुआ था।

Edited by - Abhishek Kr. Jha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ