Breaking News

6/recent/ticker-posts

बरहट : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ जवानों ने लोगों को बांटी सामग्रियां

बरहट/जमुई (Barhat/Jamui) : प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके के लोगों के जीवनयापन में बदलाव लाने तथा गरीब लाचार आम लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर उन्हें पूरा करने के लिए मुकेश कुमार कमांडेंट 215 बटालियन, द्वितीय कमान अधिकारी ललन कुमार के साथ सिविक सेक्शन प्रोग्राम के तहत नक्सल प्रभावित ग्राम वासियों को उन्नत व खुशहाल बनाने हेतु जरूरतमंद एवं गरीब लाचार स्त्री पुरुष के लिए प्राथमिक विद्यालय पचेश्वरी स्कूल के प्रांगण में कैंप लगाकर उसके आसपास के ग्रामीणों के बीच कंबल, साड़ी, मच्छरदानी,रेडियो सेट अन्य सामग्री का वितरण किए.

इस मौके पर उप कमांडेंट विजेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि मैं और मेरा पुलिस प्रशासन आप लोगों के साथ हैं. हम लोगों का मुख्य उद्देश है कि आप के आधारभूत समस्या को दूर कर आत्मनिर्भर बनाना है. इसलिए आप लोग निर्भीक होकर अपना दैनिक कार्य करते रहें और हम सबों के बीच से भटके हुए नौजवान वापस मुख्यधारा में लौट आए. मौके पर निरीक्षक जीडी नंदलाल झा, बरहट कैंप कमांडर, बरहट थाना जवान, बरहट पंचायत मुखिया सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ