बरहट : प्रखंड के पुलिस केंद्र मलयपुर (Malaypur) के परिसर में पुलिस सप्ताह के मौके पर में 215 बटालियन सीआरपीएफ बनाम बी एम पी 11 जमुई (Jamui) के जवान के बीच फ्रेंडली वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल के दौरान सर्वप्रथम दोनों टीमों ने प्रथम चरण में एक एक बार विजय हासिल किया तीसरी चरण में कांटे की मुकाबले के दौरान 215 बटालियन सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों ने भी बीएमपी 11 जमुई के जवानों ने 02-01 की बढ़त बना कर विजय हासिल किया. उपस्थित मुख्य अतिथि के द्वारा विजय एवं उप विजेताओं को टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
Social Plugin