गिद्धौर UCO बैंक दे रहा एक मुश्त ऋण वसूली का मौका, 8 जनवरी तक करें भुगतान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 3 जनवरी 2021

गिद्धौर UCO बैंक दे रहा एक मुश्त ऋण वसूली का मौका, 8 जनवरी तक करें भुगतान

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

गिद्धौर स्थित यूको बैंक के 78वें स्थापना दिवस के मौके पर एक मुश्त ऋण माफ़ी (ओ टी एस) योजना के तहत उपभोक्ता के ऋण भुगतान में छूट दी जाएगी। 

UCO Bank , Gidhaur
उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक अनीश राज ने बताया कि बैंक 'वन टाइम सेटलमेंट' के तर्ज पर एनपीए खाताधारकों को यह सुविधा प्रदान कर रही है। जिसके अधीन लगभग लोक अदालत के दर पर ऋण माफी की जाएगी। उन्होंने बताया है कि अधिक से अधिक खाताधारक इस ओटीएस योजना का लाभ उठा सके इसके लिए व्यापक तौर पर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। शाखा प्रबंधक श्री अनीश ने बताया कि ग्राहकों के विश्वास की प्रगाढ़ता और  उनसे दीर्घकालिक सम्बन्ध को ध्यान में रखते हुए ऋण वसूली नीति पर काम किया जा रहा है। शाखा प्रबंधक ने  एनपीए धारकों से अपील करते हुए कहा कि इच्छुक एनपीए खाताधारक अपने साथ आवश्यक दस्तावेज सहित लोन के अनुपात में राशि लेकर 6-8 जनवरी तक इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही चुकौती के मार्ग में यदि कोई वास्तविक परेशानी आये तो बैंक से सम्पर्क कर सहायता ली जा सकती है।

Post Top Ad -