गिद्धौर /Gidhaur (न्यूज़ डेस्क) :- गिद्धौर स्थित यूको बैंक के दो शाखाओं में बुधवार को 78वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गिद्धौर यूको बैंक एवं रतनपुर यूको बैंक के शाखाओं में विशेष चहल पहल देखी गई।
इस अवसर पर गिद्धौर यूको बैंक परिसर के बाहर बैंक कर्मियों ने लोगों के बीच मास्क बांटे और सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए शाखा प्रबंधक अनीष राज, सहायक शाखा प्रबंधक ऋषिकेश समेत अन्य कर्मियों ने संयुक्त रूप से केक काटा।
वहीं , इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री अनीष ने बैंक पर ग्राहकों के भरोसे के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही ओटीएस योजना के तहत 3 दिन की अवधि तय की गई। उन्होंने बताया कि एनपीए खाताधारक ओटीएस योजना का फायदा उठाकर ऋण से मुक्ति पा सकते हैं।
मौके पर सहायक अधिकारी सोम नाथ, खजांची अजीत कुमार, वरीय खाताधारक दिवाकर मिश्र, करेंट अकॉउंट होल्डर सन्तोष कु पासवान, ओंकार दास, कुमार विश्वजीत सिंह, सफाई कर्मचारी धीरज कुमार, अंशकालिक कर्मचारी छोटेलाल रावत के अलावे दर्जनों ग्राहक मौजूद थे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Gidhaur, #Banking, #GidhaurDotCom