ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सोनो : विद्या के मन्दिर हुए अनलॉक, हाईस्कूलों में लौटी रौनक

Sono/सोनो (न्यूज़ डेस्क).:-

कोरोना काल में सरकार के निर्देश के बाद सोमवार से सभी हाईस्कूलों में रौनक लौट आई। तकरीबन दस माह बाद पढ़ने के लिए छात्र छात्रा विद्यालय पहुंचे। हालांकि विद्यालय खुलने के पहले दिन सोमवार को छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम रही। सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में प्रतिदिन पचास फीसद छात्र छात्राओं को ही विद्यालय आना है। और इसके बाद भी यह पूरी तरह माता-पिता या अभिभावक की इच्छा पर निर्भर है अन्यथा वह घर से ही अध्ययन करने के लिए स्वतंत्र हैं।


सोमवार को प्रखंड के प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो,प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय डुमरी राजपुर, प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो सहित सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालय की औसत उपस्थिति तकरीबन चालीस फीसद रही। विद्यालय प्रवेश करने के दौरान  विद्यालय प्रबन्धन द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच मास्क भी वितरित किये गए।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Sono,  #Education, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ