Aliganj/अलीगंज (चन्द्र शेखर सिंह) :-
बिहार सरकार के पूर्व मंञी सह मुंगेर सांसद जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह अलीगंज प्रखंड के क्षेत्र के नोनी गांव पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से सोमवार की देर शाम मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया।
सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी आपके साथ खडे हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करें। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों को किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि 29 दिसम्बर की अहले सुबह कोलहाना पंचायत के पूर्व मुखिया निरंजन सिंह को नोनी गांव में मार्निग वाक कर वापस घर के क्रम में गोली मारकर हत्या कर दिया था।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Aliganj, #Ceremony, #GidhaurDot