गिद्धौर के हाई स्कूल हुए गुलज़ार, छात्र- छात्राओं के चेहरे खिले - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 4 जनवरी 2021

गिद्धौर के हाई स्कूल हुए गुलज़ार, छात्र- छात्राओं के चेहरे खिले

Gidhaur/ गिद्धौर (धनंजय कुमार 'आमोद') :-

सरकारी फ़रमान के बाद अब विद्यामन्दिर 9-12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं से गुलज़ार होने लगे हैं। कोरोना वायरस (Covid-19) को लेकर लागू लॉकडाउन (LockDownसे बेपटरी हुए शिक्षा व्यवस्था को पुनर्स्थापित करने के लिए जारी इस फ़रमान के बाद गिद्धौर के विभिन्न उच्च  विद्यालय (High School in Gidhaur) भी अनलॉक हुए। सोमवार को पुनः विद्यालय शुरू होने से छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान दिखी। 


गिद्धौर स्थित +2 महाराजा चन्द्रचूड विद्या मंदिर (MCV Gidhaur) में  कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए नवम एवं दशम वर्ग के छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय आने से फिर शैक्षणिक गतिविधि चालू हो गई। वर्ग नवम के छात्र छात्राओं की मौजूदगी से पूरा विद्यालय परिसर में पठन पाठन का माहौल स्थापित किया गया। वहीं ,  विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रधानाध्यापक मो. मंजूर आलम ने बताया कि सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सर्वप्रथम विद्यालय परिसर एवं वर्ग कक्ष को सेनेटाइज करवाया गया एवं विद्यालय प्रवेश द्वारा सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को बारी बारी से हैंड सेनेटाइज के नियमों का अनुपालन करवाया गया है । सभी छात्र छात्राओं के बीच दो-दो मास्क का वितरण कर उन्हें पहना कर ही वर्ग कक्ष में प्रवेश कराया गया। उन्होंने बताया कि गाइड लाइन के अनुसार नामांकित कुल 350 छात्र छात्राओं में से पहले दिन 206 छात्र छात्राएं उपस्थित पाए गए थे। 

इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. मंजूर आलम , वरीय शिक्षक मन्टुन प्रसाद, शिक्षिका पुष्पम कुमारी सिन्हा, वरीय शिक्षक कृष्णकान्त झा, अजय यादव, अजय कुमार, बिनोद कुमार, कपिलदेव प्रसाद, जयकिशोर शर्मा, पवन कुमार, रितिका कुमारी, पुष्पा कुमारी, सीमा कुमारी सहित नामांकित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

इसके इधर, गिद्धौर के रतनपुर स्थित +2 अखिलेश्वर हाई स्कूल (Ratanpur High School), धोबघट स्थित हाई स्कूल (High School dhobghat) में छात्र-छात्रा के पहुंचने से सन्नाट पड़े विद्यालयों में रौनक लौट आयी।  

बता दें, सरकारी दिशा-निर्देशों पर शेष कक्षाओं के लिए भी विभाग ने पूरे महकमे को निर्देशित किया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कोरोना वैक्सीन के आते ही शिक्षण व्यवस्था के साथ साथ आम- जनजीवन भी पटरी पर लौटेगी।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Gidhaur, #Education, #GidhaurDotCom

Post Top Ad