Sono /सोनो (न्यूज़ डेस्क) :- मंगलवार दोपहर को थाना क्षेत्र के डुमरी में अगलगी की एक घटना में हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस बाबत पीड़ित डुमरी निवासी सुरेश पासवान ने बताया कि मंगलवार दोपहर दो बजे के करीब अचानक गौशाला में आग लग गई। आग की चपेट में गौशाला सहित मकान का हिस्सा आ गया, जिससे मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया।
जला हुआ सामान दिखाते अग्निपीड़ित |
0 टिप्पणियाँ