सोनो : फोकल शिक्षकों को दिया जा रहा है ऑनलाइन प्रशिक्षण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

सोनो : फोकल शिक्षकों को दिया जा रहा है ऑनलाइन प्रशिक्षण

सोनो (Sono News) :-  विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को सुरक्षित वातावरण में शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य एवं बच्चों को आपदा जोखिम की पहचान एवं इससे बचाव के लिए मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) का संचालन किया जा रहा है। सभी विद्यालयों में कार्यक्रम के प्रभावी संचालन हेतु एक-एक फोकल शिक्षक का चयन किया गया है। 

Sono BRC

मंगलवार से सुरक्षित शनिवार को लेकर फोकल शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। इन शिक्षकों को वेबीनार के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रत्येक दिन दो सत्रों में संचालित हो रहा है, जो आगामी 15 जनवरी तक चलेगा। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर सभी फोकल शिक्षक वेबीनार से जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसके लिए फोकल शिक्षकों को लिंक व आईडी उपलब्ध करवाया गया है।


-फोकल शिक्षक छात्रों को देंगे आपदा से बचाव के टिप्स -

 प्रशिक्षण में फोकल शिक्षकों को संरचनात्मक एवं गैर संरचनात्मक सुरक्षा, बाल संरक्षण एवं व्यापक स्कूल सुरक्षा, प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा, विषैले जीवो के काटे जाने पर की जाने वाली त्वरित कार्यवाही एवं उपाय, मॉक ड्रिल, विद्यालय परिसर के सुरक्षित रखरखाव, सुरक्षित शनिवार के दिन किए जाने वाले चर्चा व मुख्यमंत्री विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी जाएगी। वर्तमान समय में कोविड-19 वैश्विक महामारी से राज्य के प्राइमरी विद्यालय बंद है। नतीजतन सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम भी नहीं चल रहा है। स्कूल खुलने के बाद प्रशिक्षित फोकल शिक्षक छात्रों को आपदा से बचाव के टिप्स देंगे।


Edited by : Abhishek Kr. Jha

Post Top Ad