खैरा : RTPS काउंटर कर्मी एवं बिचौलियों पर की कार्रवाई की मांग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 14 जनवरी 2021

खैरा : RTPS काउंटर कर्मी एवं बिचौलियों पर की कार्रवाई की मांग

 



KHAIRA/खैरा (न्यूज़ डेस्क) :-


पीपुल्स पावर के मुंगेर प्रमंडलीय अध्यक्ष अनुराग सिंह ने अंचलाधिकारी शिवकुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपकर प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस के काउंटर के कर्मी एवं बिचौलियों पर कार्रवाई की मांग की है।

 उन्होंने ज्ञापन में बताया है कि आरटीपीएस कर्मी द्वारा ऑनलाइन कराने आये गरीबों के साथ बदसलूकी किया जाता है । गरीब लोग अपना अपना काम करवाने आते हैं , तो उनके साथ व्यवहार अच्छी तरीके से नहीं किया जाता । बिचौलियों द्वारा ऑनलाइन के लिए रुपए मांगा जाता है, नहीं देने पर गरीब मजदूर किसान वर्ग के लोग कई दिनों तक प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं और योजना से वंचित रह जाते हैं।  आरटीपीएस कर्मी तथा आसपास भटकने वाले बिचौलियों पर अभिलंब कार्रवाई की जाए और पूरी पारदर्शिता के साथ काउंटर का कार्य होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।

 मौके पर सतीश कुमार, सूरज कुमार, विनोद कुमार सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।


Edited by : Abhishek Kr. Jha



Post Top Ad -