Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : गरीबों के बीच डॉ. एन डी मिश्र ने बांटे कम्बल, मिली राहत

 



Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-


वर्ल्ड रिपॉन्सबल सिटीजन ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले गुरुवार को पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर 02 में शिविर आयोजित कर कम्बल का वितरण किया गया।

 गिद्धौर निवासी सह के.के.एम काॅलेज के भूतपूर्व अवकाश प्राप्त प्रोफेसर परमेश्वरी दत्त मिश्र एवं उनके पुत्र बिहार-झारखंड के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. निलेन्दु दत्त मिश्र (Dr. N D Mishra ) द्वारा आयोजित उक्त शिविर में क्षेत्र के 150 गरीब, निशक्त, विकलांग, विधवा व निसहाय लोग लाभान्वित हुए। शीतलहर में ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर को सम्बोधित करते हुए डॉ. एन डी मिश्र ने कहा कि गरीब-असहायों की मदद करना समाज के हर समृद्ध व्यक्ति का दायित्व बनता है।  इससे समाज के उत्थान को भी बल मिलता है । वहीं, ऐसे कार्यक्रम से युवाओं को भी गरीबो के मदद की प्रेरणा मिलती है, ताकि आने वाली पीढ़ी भी सामाजिक कार्यों में अभिरुचि ले समाज के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका निभा सकें।  

 इस मौके पर शम्भू दत्त मिश्र, समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, विकास रंजन, बिनोद सिंह, निरंजन राम, रामजी सिंह, रंजीत पांडेय, डब्लू पाण्डेय, धीरेंद्र पांडेय, अजय सिंह के अलावे स्थानीय गणमान्य व बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे।


Edited by : Abhishek Kr. Jha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ