गिद्धौर : मौरा में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित, सेवा की टीम को मिली शिकस्त - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 14 जनवरी 2021

गिद्धौर : मौरा में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित, सेवा की टीम को मिली शिकस्त

 




मौरा/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :


गिद्धौर प्रखंड के मौरा (Maura) खेल मैदान में BCC क्रिकेट क्लब मौरा द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन किया गया। टूर्नामेंट का विधिवत उदघाटन RJD नेता राजेन्द्र प्र. यादव एवं राशिद अहमद द्वारा संयुक्त रूप से  फीता काटकर किया।

 इस टूर्नामेंट में बीसीसी क्रिकेट क्लब मौरा के कप्तान टिंकू कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया व 12 ओवर में 136 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।  इस 12 ओवर खेल में सेवा की टीम ने 94 रन ही बना सकी।  इस तरह से बीसीसी मौरा की टीम ने इस मैच को 42 रनों से जीत लिया। खेल के दौरान मेन ऑफ द मैच का खिताब मौरा टीम के महफूज को दिया गया। वहीं , अंपायर की भूमिका में वसीम और सकील ने निभायी। मैच में कमेंटेटर की भूमिका मुस्ताक और स्कोरर की भूमिका में मोतल्लीब ने निभायी।

इस उदघाटन मैच के मौके पर मौरा पंचायत के सरपंच अवधेश सिंह, पूर्व मुखिया बालमुकुंद यादव, हिदायत अंसारी, याकूब अंसारी, शाहजहां अंसारी, श्री लखन यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post Top Ad