ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर PHC में स्वास्थ्य कर्मियों को मिला 'संजीविनी' पोर्टल का प्रशिक्षण

 Gidhaur/ गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-  शनिवार को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र गिद्धौर में जिला स्वास्थ्य विभाग से आये आईसीटी कोर्डिनेटर सिद्धार्थ कुमार के देखरेख में ई. संजीवनी टेली मेडिसिन पोर्टल का स्वास्थ्य कर्मियों को अक्षरसः जानकारी उपलब्ध करवाने को लेकर एनएम, स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई। 

 इस मौके पर कार्यशाला में विजुअल इफेक्ट के माध्यम से लोगों को संजीवनी एप से जुड़ी गतिविधि की मौके पर विभाग से आये प्रशिक्षक सिद्धार्थ कुमार द्वारा जानकारी दी गयी। इस मौके पर प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान आईसीटी कोर्डिनेटर सह प्रशिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने उपस्थित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया की ई. संजीवनी पोर्टल के माध्यम से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित स्वास्थ्य उप केंद्र पर स्वास्थ्य समस्या को लेकर स्वास्थ्य समस्या झेल रहे मरीजों को इस एप के माध्यम से जुड़े वीडियो कॉलिंग सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन परामर्श दिया जाएगा व संबंधित बीमारियों से जुड़ी स्वास्थ्य समस्या के इलाज हेतु उचित स्वास्थ्य सलाह भी दी जाएगी। इस मौके पर डॉ. राजेश कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी  मौजूद रहे।

#Gidhaur, #Health, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ