Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर CHC में कोविड-19 टीकाकरण को ले हुई BLTF की बैठक

Gidhaur/ गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-  कोरोना संक्रमण के नियत्रंण को लेकर हो रहे कोविड वेक्सीनेसन (Covid Vaccination) को सफल बनाने के लिये गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  प्रखंड प्रमुख शम्भू केशरी की अध्यक्षता एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी के देखरेख में शनिवार को बीएलटीएफ की बैठक आहूत हुई।  


 बैठक में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरुप चौधरी ने संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों एवं आईसीडीएस पर्यवेक्षिका को जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देशित पूर्व से कोविड वेक्सिनेशन को लेकर चयनित सफाई कर्मी, आशा कर्मी, एनएम, जीएनएम, आगनबाड़ी सेविका, सहायिका सहित अन्य स्वास्थ्य संगठन से जुड़े कर्मियों को प्रथम चरण में आयोजित हुए वेक्सीन का निर्धारित लक्ष्य का पहला डोज दिया जाना था, जिसमे अबतक कुल लक्ष्य 317 के विपरीत 150 लोगों को कोरोना का वेक्सीन दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण का यह दौरा अब सोमवार और गुरुवार को होना है। उन्होंने शेष बचे संबंधित विभाग के स्वास्थ्य व आगनबाड़ी से जुड़े निबंधित कर्मियों को जल्द से जल्द टीकाकरण करवा लेने की अपील की है।

#Gidhaur, #Health, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ