गिद्धौर BRC में एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित, - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 23 जनवरी 2021

गिद्धौर BRC में एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित,


Gidhaur/ गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-  शनिवार को  प्रखंड संसाधन केंद्र गिद्धौर (Gidhaur BRC) में  एक दिवसीय गैर आवासीय समावेशी शिक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयेजित कार्यशाला में जिले से आये प्रशिक्षक मनोज कुमार सिन्हा एवं निशक्तता कोर्डिनेटर रीना कुमारी द्वारा प्रखंड से संबंधित विद्यालय से चयनित 30 शिक्षक शिक्षिकाओं को क्षेत्र के विद्यालयों में दिव्यांग बच्चे जो शारीरिक व मानसिक रूप से निर्बल हैं, उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने को लेकर शिक्षा के उन्नत तकनीकों एवं उम्र सापेक्ष शिक्षा प्रदान करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। वहीं, प्रशिक्षण कार्यशाला में समावेशी शिक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की अक्षरसः जानकारी प्रशिक्षणार्थी शिक्षक -शिक्षिकाओं को मौके पर दी गयी। 


बताते चलें कि इस कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक अपने- अपने विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को विद्यालय के समय के बाद विशेष कक्षा का संचालन कर इस आधुनिक शिक्षा तकनीकों के माध्यम से उनके अंदर बेहतर शिक्षा के संचार का प्रयास करने का कार्य करेंगे। 

इस मौके पर कार्यशाला बीईओ शमशुल हौदा, बीआरपी बशिष्ठ नारायण, मुरारी शर्मा, विकास कुमार पासवान, बटेश्वर राम समेत कई प्रशिक्षणार्थी शिक्षक- शिक्षिकाएं शामिल हुए।

#Gidhaur, #Education, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -