Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- गिद्धौर रेलवे स्टेशन (Gidhaur Railway Station) परिसर इलाके में कौआ पक्षी के मरने का ताजा मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार, गिद्धौर रेलवे स्टेशन परिसर के स्थानीय ग्रामीणों में दहशत तब फैल गई जब उन्होंने परिसर के आसपास मृत कौए को पाया। आसपास के इलाके के लोग इसे बर्ड फ्लू (Bird Flue) की आशंका जताते हुए कौए की मौत होने का कारण मान रहे हैं।
इधर, गिद्धौर रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले टुना सिंह, मोहन यादव, राजू गुप्ता, मोनू गुप्ता, रोहित सिंह धर्मेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण अकारण मर रहे पक्षी को पर्यावरण व मनुष्य के लिए गंभीर खतरा बताया है। खबर लिखे जाने तक पशुपालन विभाग द्वारा अबतक इस तरह के मामले की कोई पुष्टि नही की गयी है। बता दें, बीते कुछ दिनो पूर्व भी इलाके में अचानक कौए के मरने की बात ग्रामीणों द्वारा बतायी गयी थी।
Social Plugin