Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- शराबबंदी कानून को शशक्त बनाने की दिशा में गिद्धौर पुलिस का अभियान जारी है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के निचली सेवा मुसहरी से 03 लीटर देशी शराब की एक खेप के साथ गिद्धौर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष को सेवा पंचायत के निचली सेवा महादलित टोला निवासी स्व. डिगन मांझी के पुत्र युगल मांझी द्वारा इलाके में शराब बिक्री का कारोबार किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद दल बल के साथ थानाध्यक्ष ने सेवा महादलित टोला निवासी युगल मांझी के घर के कमरे के एक कोने में रखे 03 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ