खैरा : आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

 

Khaira/ खैरा (न्यूज़ डेस्क) :- खैरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शुक्रवार को मलेरिया कार्यक्रम संबंधित आशा कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता चिकित्सक पदाधिकारी अमित रंजन ने की। प्रशिक्षण शिविर में लैब टेक्नीशियन एवं मलेरिया निरीक्षण प्रमोद मंडल के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को कीट के माध्यम से मलेरिया की पहचान के बारे में बताया गया । डॉ. अमित रंजन ने बताया कि मलेरिया की जांच एवं उपचार की सुविधा प्रखंड के हर स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध है। ठंड लगने कपकपी, सर दर्द उल्टी एवं चक्कर आने तेज बुखार एवं अधिक पसीने के साथ बुखार कम होना इसके लक्षण है। ऐसा प्रत्येक दिन एक दिन बीच करके या निश्चित अंतराल के बाद होना बीमारी के गंभीर लक्षण है । इस तरह के लक्षण होने पर मलेरिया जांच के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अवश्य जांच कराए। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक गिरीश कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मोहम्मद सोहराब अली, नवल किशोर, नवीन मिश्रा, अजय कुमार ,विनय कुमार मिश्रा सहित आशा एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Khaira, #Health, #GidhaurDotCom



Promo

Header Ads