Gidhaur / गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- शनिवार को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में दंत चिकित्सालय का उदघाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व जदयू विधायक दामोदर रावत द्वारा फीता काटकर किया गया।
फ़ीता काटते पूर्व मंत्री दामोदर रावत |
इस मौके पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी एवं दंत चिकित्सक डॉक्टर श्वेता के अलावे कई गणमान्य मौके पर मौजूद थे। उदघाटन समारोह के मौके पर उपस्थित गणमान्य को दंत चिकित्सा पद्धति के बारे में डॉ. श्वेता द्वारा जानकारी दी गई। वहीं , चिकित्सालय का उद्घाटन कर रहे पूर्व मंत्री सह जदयू विधायक दामोदर रावत ने मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों चिकित्सकों एवं आम लोगों से कहा कि सरकार का स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य की दिशा में बेहतरी करने की हर मुमकिन कवायद कर रही है, और इस दिशा में अस्पताल को हर संसाधन मुहैया करवाई जा रही है। इसी कड़ी में इस इलाके के लोगों की दंत चिकित्सा से जुड़ी समस्या को देखते हुए हर जरूरी संसाधन दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध करवाया गया है, अब इस इलाके के दंत चिकित्सकों को अपने दंत रोग से जुड़ी समस्या को लेकर बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक प्रियदर्शनी कुमारी, जदयू नेता जयनंदन सिंह, राजेंद्र रावत, जदयू नेता राजेंद्र राव, जयनंदन सिंह, फार्मासिस्ट शशि भूषण प्रसाद, डॉ. मुकेश रंजन, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. हंस कुमार पाठक सहित संबंधित विभाग के स्वास्थ्य कर्मी व दर्जनों की संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ