सोनो/ Sono ( न्यूज़ डेस्क) :- रविवार को प्रखंड के खपरिया में एक निजी विद्यालय के उद्घाटन के मौके पर कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न हिस्सों से आए हिंदी व उर्दू के कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अरुण देव राय, समाजसेवी डॉ एमएस परवाज, सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक शैलेश कुमार,भरत सिंह आदि ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। शुभारंभ की औपचारिकता के बाद काव्य पाठ का सिलसिला प्रारंभ हुआ। सुरेंद्र सिंह, शंभू लाल शर्मा, मोहम्मद याकूब इंसा, मोहम्मद समसुद्दीन शमश, शैलेश कुमार, अमान जखीरबी, डॉक्टर एसएन झा, श्रीमती नूतन कुमारी, तैय्यब असगर साहब आदि कवियों ने विभिन्न विधाओं में काव्य पाठ कर खूब वाहवाही लूटी। वहीं, दूसरी ओर कार्यक्रम में उपस्थित प्रोफेसर रिजवान आलम खान, डॉक्टर शाहिद अनवर, मोहम्मद शादाब रजि, हाफिज मोहम्मद एहतेशाम जखीरवी, हाफिज मोहम्मद असलम, निदेशक मोहम्मद रेयाज अहमद, मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह, विनय कुमार दास, मोहम्मद फिरोज, सुरेंद्र रावत, मोहम्मद हबीबउर रहमान, मोहम्मद इसरफील, कामदेव सिंह आदि वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर प्रोफेसर सैय्यद मासूम रजा अमरथवी ने की, जबकि संचालन प्रधानाध्यापक मोहम्मद एरशाद व शम्भू दास ने किया।
0 टिप्पणियाँ