Khaira / खैरा (न्यूज़ डेस्क) :- नीमनवादा पंचायत के जगरनाडीह गांव निवासी बैजू यादव गोलीबारी मामले में थाना के पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार अपने स दल बल के साथ रविवार को आरोपित शिव यादव एवं पप्पू यादव के घर कुर्की जब्ती किया । इस बाबत थाना अध्यक्ष सीपी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जुलाई 2019 को जगरनाडीह गांव निवासी बैजू यादव को अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दिया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में घायल बैजू यादव ने खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। जिसका कांड संख्या 194/19 के तहत चार लोगों को नामजद एवं अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराया था। इस घटना के बाद से नामजद अभियुक्त फरार चल रहे थे लगभग एक साल से आरोपी फरार चल रहे थे।
Edited by : Abhishek Kr Jha
#Khaira, #Police, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ