खैरा थाना पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, हड़कम्प

Khaira/ खैरा (न्यूज़ डेस्क) :-नक्सलियों एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर थाना अध्यक्ष सीपी यादव, पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार एवं प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक एवं बीएमपी के जवानों ने खैरा चौक पर  वाहन चेकिंग अभियान चलाया । इस दौरान दो पहियों वाहन  एवं चार पहियों वाहनों  की ड्राइवर लाइसेंस इंश्योरेंस फिटनेस एवं डिक्की की तलाशी ली गई और कागजातों की बारीकी से जांच की गई। 


जिन वाहनों की कागजातों मैं त्रुटि पाई गई, उन्हें  फाइन किया गया। वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।  दस मोटरसाइकिल से पांच-पांच सौ रुपए चालान काटा गया। कुल 2500 रुपए का चालान काटा गया । दो पहिया वाहन से 5500 रुपए का चालान काटा गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए वाहन चेकिंग की जा रही है । शराब माफिया एवं अपराधी किस्म के लोगों पर नजर रखे जाएंगे।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Khaira, #Police, #GidhaurDotCom

Previous Post Next Post