खैरा में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित, JDU नेता ने किया उद्घाटन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 17 जनवरी 2021

खैरा में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित, JDU नेता ने किया उद्घाटन

KHAIRA/ खैरा (न्यूज़ डेस्क) -:टाॅयल यूथ क्लब पूर्णा खैरा के द्वारा मां दुर्गा मंदिर पूर्णांखैरा के प्रांगण में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन जदयू प्रखंड अध्यक्ष महेश रावत ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया।  श्री रावत ने कहा कि हर युवकों को खेल खेलना चाहिए खेलने से प्रेरणा मिलती है। खेल से शरीर में ऊर्जा मिलती है। मैच के प्रारंभ में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी क्रिकेट टूर्नामेंट मां काली क्लब फतेहपुर बनाम अलीगंज टीम के साथ खेला गया, जिसमें अलीगंज की टीम ने  शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।


वही, फतेहपुर टीम ने 6 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गए 44 रनों से पराजित कर अलीगंज की टीम विजयी घोषित हुए । मैन ऑफ द मैच अलीगंज टीम के सौरभ कुमार तथा मैन ऑफ द सीरीज सौरव कुमार को दिया गया । विजेता टीम के कप्तान जयचंद सिंह को एक टॉफी एवं 25 सो रुपए नगर पुरस्कार स्वरूप दिए गए । वहीं, उप विजेता टीम के कप्तान गौरव कुमार को 15 सो रुपए नगद श्रीपति सिंह के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया ।

अंपायर की भूमिका में सुभाष पांडे एवं त्रिपुरारी सिंह ने निभायी । मौके पर दिनेश सिंह, अधिवक्ता चंदन कुमार, संतोष सिंह , सौरव सिंह अभिषेक सिंह, उचित मंडल, रंजय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Post Top Ad