सोनो : ताला तोड़कर दुकान में चोरी, कार्रवाई की हुई मांग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 17 January 2021

सोनो : ताला तोड़कर दुकान में चोरी, कार्रवाई की हुई मांग

सोनो/Sono (न्यूज़ डेस्क).:-थाना क्षेत्र के बेलम्बा पंचायत के असनालेवार में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर दुकान में चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शनिवार की रात्रि की बताई जाती है। पीड़ित दुकानदार लोहा पंचायत के धवठिया निवासी राजू मंडल ने घटना के बाबत थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया है कि उसका बेलम्बा पंचायत के अस्नालेवार में किराना की दुकान है, जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है।


शनिवार शाम में वह दुकान बंद कर रोज की तरह घर चला आया। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। जब दुकान पर गए तो देखा कि दुकान में चोरी हुई और दुकान में रखा नकद तीन हजार रुपये सहित चावल,निमकी,दालमोट व अन्य खाद्य पदार्थ गायब है। उन्होंने थानाध्यक्ष से घटना के बाबत आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Post Top Ad